टूंडला में कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा खारिज

टूंडला में कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा खारिज

  •  
  • Publish Date - October 17, 2020 / 01:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

लखनऊ, 17 अक्‍टूबर ( भाषा) उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के टूंडला विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्‍याशी का पर्चा शनिवार को खारिज कर दिया गया। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी ने दी।

निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने शनिवार को बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्‍त हो गई और शनिवार को जांच की गई। वर्मा ने बताया कि जांच के दौरान नामांकन पत्र में कमी पाये जाने से कांग्रेस प्रत्‍याशी स्‍नेह लता बबली का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया। उन्‍होंने बताया कि नामांकन पत्र के साथ दाखिल शपथ पत्र में कमी पाई गई और वह पूरा न होने के कारण नामांकन पत्र खारिज करने की स्थिति बनी।

भाषा सं आनन्‍द राजकुमार

राजकुमार