कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक संपन्न, पीएल पुनिया बोले आनन-फानन ने जारी नहीं होगी निगम-मंडलों में नियुक्तियों की दूसरी सूची | Congress Coordination Committee meeting concludes, PL Punia said that the second list of appointments in corporations

कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक संपन्न, पीएल पुनिया बोले आनन-फानन ने जारी नहीं होगी निगम-मंडलों में नियुक्तियों की दूसरी सूची

कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक संपन्न, पीएल पुनिया बोले आनन-फानन ने जारी नहीं होगी निगम-मंडलों में नियुक्तियों की दूसरी सूची

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : August 8, 2020/11:41 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में चल रही कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक संपन्न हो गई है। बैठक में निगम-मंडलों की दूसरी सूची के लिए नामों पर चर्चा हुई है, साथ ही संगठन विस्तार जिला अध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति के संबंध में भी चर्चा की गई है। कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक करीब 3 घंटे तक चली।

ये भी पढ़ें:सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें.. आदेश जारी

बैठक के बाद छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि निगम-मंडल की सूची आनन-फानन में जारी नहीं होगी, Cm भूपेश बघेल गुण-दोष के आधार पर सूची जारी करेंगे, सूची की प्रक्रिया पूरी करने में समय लगेगा, आलाकमान के अनुमोदन के बाद सूची जारी होगी।

ये भी पढ़ें: शराब बेचने वाले की जानकारी देने पर मिलेगा 1 हजार रुपए इनाम, पूरे जि…

कांग्रेस समन्वय कमेटी की बैठक में निगम-मंडल, बोर्ड की दूसरी सूची पर चर्चा हुई है लेकिन सूत्रों की माने तो सूची में नामों को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। सभी जिलों को प्रतिनिधित्व देने के लिए नामों पर चर्चा हुई है। दूसरी सूची में जाति, क्षेत्र और गुटीय समीकरणों का भी ध्यान रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में संविदा शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर, यहां निकली भर्ती, …

निगम मंडल प्राधिकरण आयोग के अतिरिक्त दूसरी समितियों को लेकर भी रायशुमारी की गई है, जिला और ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओं को निगम मंडल आयोगों में जगह नहीं मिलेगी। गौठान समितियों, परिवहन समितियों, श्रम समितियों में ये लोग एडजस्ट किए जा सकते हैं। प्रदेश भर से करीब 2 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने निगम मंडलों में एडजस्ट करने के लिए इच्छा जाहिर की है।