दंतेवाड़ा। बस्तर में होने वाले आगामी उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी नोटा को अपने पक्ष में करने के लिए रणनिति बना रही हैं, हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में भले बस्तर में कांग्रेस ने संसदीय सीट जितने में सफलता हासिल की हो, लेकिन नोटा के आकड़ों ने कांग्रेस के नेताओं को सोचने पर जरुर मजबूर कर दिया हैं।
read more: EOW के दफ्तर में पूर्व कुलपति बीके कुठियाला, 31 को था संपत्ति कुर्क करने का आ…
लोकसभा के नतीजे की बात की जाए तो कांग्रेस के दीपक बैज को 4,02,527 वोट मिले, वहीं भाजपा के बैदूराम को 3,63,545 वोट हासिल हुए थे, हार जीत के अंतर के बीच नोटा ने भी अहम भूमिका बस्तर संसदीय सीट में निभाई हैं। बस्तर लोकसभा सीट में कुल 41,667 मत नोटा को मिले, जो की दोनों मुख्य प्रतिद्वंदी के जीत के अंतर से भी ज्यादा हैं।
read more: सीएम हाउस में ‘तीजा-पोरा’ तिहार कार्यक्रम, बघेल ने महिलाओं का किया …
वहीं 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भी चित्रकोट व दंतेवाडा में नोटा की एक अहम भूमिका रही अब कांग्रेस पार्टी नोटा के प्रतिशत को कम करने की खास रणनीति बना रही हैं।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/DADr9ShnIHE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>