भाजपा सरकार की तानाशाही के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया एक दिवसीय सत्याग्रह
भाजपा सरकार की तानाशाही के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया एक दिवसीय सत्याग्रह
भिलाई। देश कांग्रेस के निर्देश पर जहां आज प्रदेश भर में कांग्रेस ने भजापा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित के द्वारा नोटबंदी के दौरान कोऑपरेटिव बैंकों द्वारा काले धन को सफेद करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया वहीं भिलाई के सिविक सेंटर में दुर्ग जिला कांग्रेस ने भाजपा सरकार की तानाशाही के खिलाफ एक दिवसीय सत्याग्रह का आयोजन किया। एक दिन के उपवास के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उपवास कर रहे कार्यकर्ताओ को जूस पिलाकर उनका उपवास खत्म कराया। जिसके बाद सिविक सेंटर के बेरोजगार चौक में अमित शाह के द्वारा किये गए घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर अमित शाह का पुतला जलाकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया ।
ये भी पढ़ें –जुलाई से भारत में भी अपनी सेवा देगी बिकिनी एयरलाइन
ज्ञात हो की कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार के नोटबंदी के समय भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन वाली अहमदाबाद को ऑपरेटिव और राजकोट कोऑपरेटिव बैंक में 5 दिनों में 3118 करोड़ के पुराने नोट जमा कराए गए थे इस तरह सूचना के अधिकार के तहत खुलासा हुआ है कि 11 जिलों के कॉपरेटिव बैंकों से यह राशि जमा कराई गई थी इसकी निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर प्रदेश भर में आज भाजपा के राष्ट्रीय अमित शाह का पुतला फूंका गया।
ये भी पढ़ें –28 साल के मजदूर से 65 साल की अमेरिकन महिला ने रचाई शादी
भिलाई के सिविक सेंटर में भी दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं के निर्देशन में एक दिवसीय सत्याग्रह का आयोजन किया गया मंच से कांग्रेस के नेताओ ने जीएसटी और नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला, इसके बाद नोटबंदी के दौरान अमित शाह के द्वारा काले धन को सफेद करने के आरोप में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का पुतला युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा फूंका गया इस बीच युवा कांग्रेस और पुलिस के बीच जमकर झड़प भी हुई लेकिन युवा कांग्रेस ने सिविक सेंटर के बेरोजगार चौक में अमित शाह का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। जिला कांग्रेस के इस कार्यक्रम में विधायक अरुण वोरा ,युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव इमरान अली,बदरुद्दीन कुरैशी, जिलाध्यक्ष तुलसी साहू ,शामिल थे।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



