प्याज के निर्यात पर पाबंदी के खिलाफ पुणे और सोलापुर मे कांग्रेस का प्रदर्शन

प्याज के निर्यात पर पाबंदी के खिलाफ पुणे और सोलापुर मे कांग्रेस का प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - September 16, 2020 / 11:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

पुणे, 16 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे और सोलापुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्याज के निर्यात पर पाबंदी के केंद्र के फैसले को वापस लेने की मांग करते हुए बुधवार को प्रदर्शन किया।

पुणे में प्रदर्शन के दौरान जिला कार्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ता प्याज का माला गले में डाले हुए नजर आये।

पुणे कांग्रेस अध्यक्ष रमेश भार्गव ने कहा कि लॉकडाउन के बावजूद किसानों ने प्याज उगाया और अब जब वे अच्छे रिटर्न लेने वाले हैं तब केंद्र ने उसके निर्यात पर पाबंदी लगा दी।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह किसानों के खिलाफ अन्याय है और केंद्र को यह निर्णय यथाशीघ्र वापस लेना चाहिए। ’’

सोलापुर में भी पार्टी ने ऐसा ही प्रदर्शन किया।

केंद्र सरकार ने प्याज की उपलब्धता बढ़ाने के लिए और घरेलू बाजार में उसके दामों पर अंकुश लगाने के लिए तत्काल प्रभाव से सभी तरह के प्याज के निर्यात पर सोमवार को पाबंदी लगा दी ।

भाषा

राजकुमार उमा

उमा