cm mohan yadav pc/ image source: MP JANSAMPARK X handle
CM Mohan Yadav Press Conference: इंदौर: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज इंदौर में प्रेस वार्ता कर शहर के भविष्य और विकास से जुड़े कई अहम निर्णयों की जानकारी दी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस का मुख्य फोकस इंदौर मेट्रो परियोजना पर रहा। मुख्यमंत्री ने बताया कि शहर की अंडर ग्राउंड मेट्रो परियोजना को हरी झंडी मिल गई है और मेट्रो रूट को लेकर सभी पक्षों के बीच सहमति बन चुकी है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 800-900 करोड़ रुपये है, जिसे पूरी तरह प्रदेश सरकार वहन करेगी।
CM Mohan Yadav Press Conference: मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि मेट्रो के साथ ही बीआरटीएस कॉरिडोर पर एलिवेटेड कॉरिडोर बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। शहर के मास्टर प्लान और झोनल प्लान पर भी काम चल रहा है, ताकि आने वाले वर्षों में यातायात व्यवस्था और शहरी विकास सुचारु रूप से हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि मेट्रो परियोजना के माध्यम से इंदौर की यातायात व्यवस्था और शहरी परिवहन प्रणाली को नई दिशा मिलेगी और यह शहरवासियों के लिए सुविधा और समय की बचत सुनिश्चित करेगी।
CM Mohan Yadav Press Conference: प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री ने बताया कि शहर में स्टार्टअप हब और देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनाने के लिए MR-10 पर जमीन चिन्हित की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि शहर में ऑक्सीजन की शुद्धता सुनिश्चित करने और बड़े शहरों से सबक लेने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्लम फ्री इंदौर बनाने की योजना पर भी गहन चर्चा हुई है, ताकि शहर का हर हिस्सा आधुनिक सुविधाओं से लैस हो सके।
मुख्यमंत्री ने स्पोर्ट्स को लेकर आए सुझावों पर भी विचार किया और कहा कि शहर में खेलकूद के विकास के लिए आवश्यक योजनाएं बनाई जा रही हैं। इसके अलावा, मेट्रोपोलिटन एरिया इंदौर और भोपाल के डिटेल प्लान और भविष्य की संभावनाओं पर भी गहन चर्चा की गई। आईटी पार्क, फूड पार्क और अन्य अलग-अलग क्षेत्रों के विकास पर भी विचार विमर्श हुआ।
यातायात सुधार के तहत ई-बस सेवा की संभावनाओं और एनएच प्रोजेक्ट पर भी चर्चा हुई। धार में पीएम मित्रा पार्क का एनएच से सीधे जुड़ने से आने वाले समय में काफी लाभ होने की संभावना जताई गई। मुख्यमंत्री ने सभी योजनाओं में नागरिकों की सुविधा और शहर के दीर्घकालीन विकास को प्राथमिकता देने की बात कही।