2 years of MP Government/ image surce: IBC24
2 years of MP Government: भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के ग्रामीण और शहरी विकास को लेकर एक और बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि फंदा गांव का नाम बदलकर अब “हरिहर नगर” किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नाम परिवर्तन का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाए, ताकि जल्द ही इस पर औपचारिक प्रक्रिया पूरी की जा सके।
मुख्यमंत्री ने यह घोषणा फंदा गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान की। उन्होंने कहा कि यह केवल नाम परिवर्तन नहीं, बल्कि क्षेत्र की पहचान, विरासत और विकास से जुड़ा एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार का उद्देश्य है कि ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान वाले स्थानों को उनका उचित सम्मान और पहचान मिले।
Bhopal News: इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फंदा गांव में कॉलेज भवन निर्माण की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि फंदा गांव में कॉलेज को पिछले वर्ष ही स्वीकृति मिल चुकी थी, लेकिन भवन नहीं होने के कारण छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब सरकार ने कॉलेज के लिए नए भवन के निर्माण का ऐलान कर दिया है, जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर मिल सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। फंदा गांव कॉलेज भवन बनने से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को दूर नहीं जाना पड़ेगा और स्थानीय स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी।
Bhopal News: इसके अलावा मुख्यमंत्री ने तुमड़ा गांव के स्कूल के लिए 5 करोड़ रुपये की राशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस राशि से स्कूल के भवन, कक्षाओं, सुविधाओं और अन्य शैक्षणिक आवश्यकताओं को बेहतर बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि बच्चों का भविष्य मजबूत होगा तभी प्रदेश का भविष्य मजबूत बनेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी घोषणाओं को समयबद्ध तरीके से अमल में लाया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि सरकार केवल घोषणाएं नहीं करती, बल्कि उन्हें धरातल पर उतारने के लिए पूरी गंभीरता से काम करती है।