छग : किसानों के हक के लिए प्रदेशभर में कांग्रेस का सत्याग्रह
छग : किसानों के हक के लिए प्रदेशभर में कांग्रेस का सत्याग्रह
छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों में कांग्रेस ने सत्याग्रह कर किसानों के हक की लड़ाई तेज कर दी हैं। सत्याग्रह कर कांग्रेस ने एक बार फिर किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की है और प्रदेश के पूरे 27 जिलों में एक साथ अपनी ताकत का अहसास कराया है। किसानों को धान का बोनस और 2100 रूपए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी समेत सोलह सूत्रीय मांग को लेकर लगातार किए जा रहे आंदोलन के क्रम में ये हल्लाबोल किया। रायपुर में खुद छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने मोर्चा संभाला था।
इसी के साथ राजधानी रायपुर की ही तर्ज पर बिलासपुर, जगदलपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, धमतरी, राजनांदगांव, दुर्ग, कोरबा और जशपुर समेत पूरे 27 जिला मुख्यालयों में कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। हालांकि भाजपा इसे महज राजनीतिक नौटंकी बता रही है।
विधानसभा चुनाव में अभी करीब साल भर से ज्यादा का वक्त बाकी है, लेकिन विपक्ष को किसानों का मुद्दा ब्रह्मास्त्र के रूप में मिल गया है, जिसके माध्यम से वो सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती। उसके आंदोलन के सिलसिले में सत्याग्रह एक बड़ी कड़ी है।

Facebook



