कांग्रेस में कट सकती है सिटिंग MLA की टिकट, परफॉर्मेंस सुधारने मिला अल्टीमेटम

कांग्रेस में कट सकती है सिटिंग MLA की टिकट, परफॉर्मेंस सुधारने मिला अल्टीमेटम

  •  
  • Publish Date - January 31, 2018 / 05:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस के सिटिंग MLA की टिकट कट सकती है. कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता चरणदास महंत ने जांजगीर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसके संकेत दिए.

ये भी पढ़ें- 36 वर्ष बाद पड़ रहा यह चन्द्र ग्रहण है खास, फिर 2028 में देखने को मिलेगा ऐसा संयोग

     

महंत ने कहा कि सिटिंग MLA की परफॉर्मेंस रिपोर्ट मंगाई जाएगी और जिनकी रिपोर्ट अच्छी नहीं होगी उनकी टिकट जरूर कटेगी. विधायकों को अपनी परफॉर्मेंस सुधारने के लिए 2 महीने का वक्त दिया गया है. 

    

ये भी पढ़ें- पुलिस ने 9 दिव्यांगों को जेल भेजा, 44 दिनों से धरने पर बैठे थे दिव्यांग

विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नई रणनीति पर काम कर रही है. भितरघात से निपटने के लिए स्पेशल टीम बनाई जाएगी। महंत ने कहा कि टिकट के लिए उम्र की सीमा नहीं है. टिकट उन्हें दिया जाएगा जो पार्टी को जीता सके. महंत ने कहा कि उनका खुद भी चुनाव लड़ना तय नहीं हुआ है. राहुल गांधी तय करेंगे की टिकट किसे दिया जाए. अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है. घोषणा पत्र को लेकर महंत ने कहा कि कांग्रेस का फोकस किसानों के हित पर है। 

 

वेब डेस्क, IBC24