महाराष्ट्र को बदनाम करने का षड्यंत्र : उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र को बदनाम करने का षड्यंत्र : उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र को बदनाम करने का षड्यंत्र : उद्धव ठाकरे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: September 13, 2020 9:29 am IST

मुंबई, 13 सितम्बर (भाषा) राजनीतिक और कोरोना वायरस दोनों ही मोर्चे पर विरोधियों की आलोचनाओं का सामना कर रहे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र को बदनाम करने का एक षड्यंत्र चल रहा है।

ठाकरे ने टेलीविजन पर जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जो भी राजनीतिक तूफान आएगा, मैं उसका सामना करूंगा…मैं कोरोना वायरस से भी मुकाबला करूंगा।’’

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले 10 लाख के पार होने के एक दिन बाद ठाकरे ने कहा कि उनकी सरकार ने महामारी से निपटने के लिए प्रभावी कार्य किया है।

 ⁠

अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई स्थित कार्यालय के एक हिस्से को ढहाने और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में राज्य सरकार के कदमों को लेकर राजनीतिक आलोचनाओं की पृष्ठभूमि में बोलते हुए ठाकरे ने लोगों को भरोसा दिया कि वह राजनीतिक संकट से भी लड़ेंगे।

ठाकरे ने कहा, ‘‘राजनीति पर जवाब देने के लिए मुझे मुख्यमंत्री का मुखौटा उतारना होगा। मैं नहीं बोलता इसका यह मतलब नहीं कि मेरे पास जवाब नहीं है।’’

भाषा.. अमित दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में