तबादलों का दौर जारी, दो आईपीएस इधर से उधर, जानिए कौन कहां गया

तबादलों का दौर जारी, दो आईपीएस इधर से उधर, जानिए कौन कहां गया

  •  
  • Publish Date - February 18, 2019 / 04:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने सोमवार देर शाम 2 IPS अधिकारियों के तबादले किए हैं। जारी आदेश के तहत विपुल श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक, पीटीसी इंदौर बनाया गया है जबकि सचिन शर्मा को अलीराजपुर के एसपी की जिम्मेदारी दी गई है।

बता दें कि इससे पहले 14 फरवरी को ही राज्य सरकार ने 7 आईपीएस अफसरों के तबादले किए थे। इसके तहत कुमार सौरभ पुलिस अधीक्षक शहडोल से सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल बनाए गए थे। जबकि कुमार प्रतीक को टीकमगढ़ एसपी से 18वीं वाहिनी बिसबल, शिवपुरी भेजा गया था। वहीं मुरैना एएसपी अनुराग सुजानिया बतौर एसपी टीकमगढ़ पदस्थ किया गया।

यह भी पढ़ें : पत्नी के नाम से मनरेगा राशि गबन करने वाला कार्यक्रम अधिकारी फरार, पुलिस कर रही तलाश

इसी तरह सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पीएचक्यू आशुतोष बागरी को मुरैना ASP के रुप में भेजा गया। किरनलता केरकट्टा सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पीएचक्यू को शहडोल एसपी बनाया गया। राजेश सिंह  पुलिस अधीक्षक सीहोर को एआईजी के रुप में पीएचक्यू, भोपाल पदस्थ करने के साथ शिशेंद्र चौहान  18वीं वाहिनी बिसबल, शिवपुरी को एसपी, सीहोर पदस्थ किया गया था।