ठेकेदार की गोली मारकर हत्या

ठेकेदार की गोली मारकर हत्या

ठेकेदार की गोली मारकर हत्या
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: October 20, 2020 10:07 am IST

गाजीपुर (उप्र), 20 अक्टूबर (भाषा) जिले के मरदह थाना क्षेत्र के बोगना गांव में ‘श्रमिक ठेकेदार’ अनिल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

पुलिस के अनुसार इस घटना में सिंह का राजकुमार सिंह और एक राहगीर हरिकेश राम को भी गोलियां लगी हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

पुलिस ने बताया कि बोगना गांव के अनिल सिंह मुम्बई में श्रमिकों की आपूर्ति करने वाले ठेकेदार के रूप में काम करते थे। वह इन दिनों अपने गांव आये हुये थे। वह सोमवार देर शाम घर के बाहर बैठकर चाय पी रहे थे। उसी दौरान मोटरसाइकिल पर आए हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी की।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि उनका भतीजा गोलियों की आवाज सुनकर घर से बाहर आया और उसे भी गोली लग गयी। इस दौरान उधर से गुजर रहे हरिकेश राम भी गोली लगने से घायल हो गये।

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने बताया कि दो नामजद व दो अज्ञात हत्यारों की तलाश जारी है और उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इस घटना की जांच शुरू कर दी गयी है।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है ।

भाषा सं जफर अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में