विदिशा। सिरोंज विधानसभा क्षेत्र के लटेरी के गांव के निवासी असद खान जिलानी द्वारा फेसबुक पर आतंकवादी हाफिज सईद के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाते हुए फोटो पोस्ट की गई जिसके बाद खासा हंगामा खड़ा हो गया सिरोंज से भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा गंज बासौदा विधायक लीना जैन भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जादौन समेत अनेकों भाजपाइयों ने आज विदिशा एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए सम्बंधित पोस्ट पर एफआईआर दर्ज कर देशद्रोही के तहत गिरफ्तार करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें –पुलवामा आतंकी हमला, पत्थरबाजी और लश्कर की मदद के आरोप में छह बार हिरासत में लिया
दरअसल पुलवामा आतंकी हमले की अभी राख ठंडी नहीं हुई थी की विदिशा की तहसील सिरोंज के लटेरी के ग्राम खुद रामपुर में एक नया विवाद खड़ा हो गया है यहां के निवासी असद खान जिलानी द्वारा फेसबुक पर एक पोस्ट डालने से खासा हंगामा खड़ा हो गया है भाजपा नेताओं के मुताबिक असद खान जिलानी कांग्रेस का नेता है और अपने आप को मुख्यमंत्री कमलनाथ का वर्धक होना बताता है। जिसके द्वारा एक पोस्ट पाकिस्तान के आतंकवादी हाफिज सईद के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मिला कर पोस्ट डाली गई है जिसमें असद खान द्वारा देश का असली गद्दार नरेंद्र मोदी को बताया गया है उस पोस्ट पर बहुत से लोगों ने अपने कमेंट भी डाले हैं जो देश में नहीं हैं इसको लेकर आज भाजपाइयों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर जबरदस्त विरोध दर्ज कराते हुए असद खान जिलानी की गिरफ्तारी की मांग की है पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए कानूनी कार्रवाई की बात कही है।