अवैध उगाही के आरोप में सिपाही निलंबित

Ads

अवैध उगाही के आरोप में सिपाही निलंबित

  •  
  • Publish Date - July 10, 2021 / 05:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

हापुड़, 10 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के ब्रजघाट चौकी में तैनात एक सिपाही द्वारा वाहनों से अवैध उगाही किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने आरोपी सिपाही बंटी को मामले में निलंबित कर दिया है और इसकी जांच शहर के क्षेत्राधिकारी को सौंपी है।

जादौन ने बताया कि प्रथम दृष्टया सिपाही दोषी प्रतीत होता है और निलंबन की कार्यवाही की गयी है।

भाषा सं रंजन

रंजन