अटल आवास में अतिक्रमण हटाने गए निगम अमले और पुलिस पर हमला, भीड़ ने निगमकर्मियों को पीटा, पुलिस पर भी पथराव..देखें वीडियो

अटल आवास में अतिक्रमण हटाने गए निगम अमले और पुलिस पर हमला, भीड़ ने निगमकर्मियों को पीटा, पुलिस पर भी पथराव..देखें वीडियो

अटल आवास में अतिक्रमण हटाने गए निगम अमले और पुलिस पर हमला, भीड़ ने निगमकर्मियों को पीटा, पुलिस पर भी पथराव..देखें वीडियो
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: June 6, 2020 12:52 pm IST

बिलासपुर। बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र के अटल आवास में बेजाकब्जा खाली कराने गए निगम के अतिक्रमण दस्ते और पुलिस पर हमला हो गया है। इस दौरान निगम कर्मियों के साथ जमकर मारपीट भी की गई। आक्रोशित भीड़ ने निगम के साथ पुलिस को भी बख्शा और पुलिस की गाड़ी पर भी जमकर पथराव किया।

ये भी पढ़ें: उज्जवला योजना में बड़े घोटाले का भंडाफोड़, 1534 नग सिलेंडर के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद पुलिस ने 20 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस हमले में शामिल लोगों की शिनाख्त कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है। दरअसल, शनिवार को बेजा कब्जाधारियों से कब्जा खाली कराने निगम का अतिक्रमण दस्ता और पुलिस की टीम सरकंडा थाना क्षेत्र के अटल आवास पहुँची थी। यहां करीब 200 परिवार अटल आवास में कब्जा कर रह रहे थे। निगम की टीम ने जैसे ही बेदखली की कार्रवाई शुरू की, वहां मौजूद भीड़ आक्रोशित हो गयी। पहले तो निगम के अतिक्रमण दस्ते के साथ वहां रह रहे रहवासियों का विवाद हुआ, उन्होंने कोरोना संकट के बीच बिना कोई पूर्व व्यवस्था के बेदखली का विरोध किया। लेकिन देखते-देखते भीड़ उग्र हो गयी।

 ⁠

ये भी पढ़ें: खाद्य एवं औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, गोदाम से भारी मात्रा में पान…

इस दौरान भीड़ ने जहां वहां मौजूद निगम कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की, वहीं पुलिस की गाड़ियों में भी पथराव कर दिया। घटना में निगम के 4 से 5 कर्मचारी घायल हुए हैं, वहीं पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी है। अतिरिक्त बल बुलाकर बाद में भीड़ को खदेड़ा गया, और बेदखली की कार्रवाई की गयी। पुलिस ने मामले में कुछ नामजद सहित 2 दर्जन लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, शासकीय संपत्ति के नुकसान, मारपीट और अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है, वहीं गिरफ्तारी के लिए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com