विदिशा। आज से पितृपक्ष की शुरुआत हो गई है और इस पितृपक्ष मे विदिशा की मुक्तिधाम सेवा समिति में अनूठी पहल करते हुए देश का पहला काग उद्यान विदिशा को दे दिया है जहां पर लोगबाग अपने पुरखों के प्रतीक कागों को भोजन करा रहे है।
ये भी पढ़ें –भाजपा नेता ने खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
ज्ञात हो कि मोबाइल टावर्स से निकलने वाले रेडिएशन से जहां विभिन्न पशुपक्षियों के जीवन के अस्तित्व पर खतरा पैदा कर दिया है। वहीं कागों अर्थात कौवों की प्रजाति भी लगभग विलुप्त होने की कगार पर है। ऐसे में हमारे पितरों के प्रतीक कौओं को बचाने की अनूठी पहल मुक्तिधाम सेवा समिति ने शुरू कर दी है। समिति ने यहां एक ऐसे काग उद्यान का निर्माण कर इस प्रजाति को बचाने का कार्य तो किया ही है साथ ही आज से शुरू हुए पितृपक्ष मे कागों की महत्ता मे भी अपनी भूमिका निभाई है।
ये भी पढ़ें –मंत्री की सेक्स सीडी कांड में चालान पेश, भूपेश बघेल सहित अन्य पहुंचे कोर्ट
यहां ये बताना जरुरी है कि सनातन धर्म में यह माना जाता है कि पितृपक्ष मे काग को भोजन कराने से हमारे पितृदेव खुश रहते हैं और हमें आशीर्वाद देते हैं.उसी कड़ी मे काग उद्यान एक बड़ी मिसाल के तौर पर विदिशा के बेतवा तट स्थित मुक्तिधाम मे बना हुआ है.. जिसका लोकार्पण जाने माने पर्यावरण विद और अंतरराष्ट्रीय मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित डा.राजेंद्र सिंह ने किया था ये वही मुक्तिधाम है जिसे पर्यावरण के क्षेत्र में इस बार का मप्र के पर्यावरण का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है। आज से तर्पण करके लोग बाग काग उद्यान में कागों को भोजन करा रहे है। यहां कागों के भोजन प्रसादी के लिए पार्क में बड़े-बड़े स्टील के थाल जगह जगह बेल्ड करवा दिए गए हैं जिसमें लोग भोजन रखकर काग के रूप में लोगबाग अपने पुरखों से आशीर्वाद ग्रहण कर रहे है।
वेब डेस्क IBC24