सुकमा नक्सली हमले के बाद सीआरपीएफ कमांडेंट प्रशांत धर हटाए गए
सुकमा नक्सली हमले के बाद सीआरपीएफ कमांडेंट प्रशांत धर हटाए गए
रायपुर – 13 मार्च को छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने बारूदी विस्फोट में एंटी लैंड माइंस व्हीकल को उड़ा दिया था. इस हमले में 9 सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए थे।आज उस हमले पर विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सीआरपीएफ कमांडेंट प्रशांत धर को हटा दिया है।
ये भी पढ़े – मातम मनाने की तैयारी करे माओवादी, ऑपरेशन प्रहार-3 से फूंटेगा फोर्स का गुस्सा
बता दे कि इस मामले में सीआरपीएफ ने अपनी इंटर्नल जांच कमेटी गठित की है, जो इस मामले मामले की जांच कर रही है। पिछले दिनों रायपुर में भी कमेटी ने हमले से संबंधित तथ्यों की पड़ताल की थी, वहीं घायल जवानों से भी बातचीत का पूरे घटनाक्रम के सबूत इक्ट्ठा किये थे। माना जा रहा कि जवानों के मूवमेंट को लेकर कमांडेंट प्रशांत धर ने बड़ी चूक की थी, जिसके बाद सीआरपीएफ के कमांडेंट को हटाने का निर्देश जारी किया गया है।

ये भी पढ़े – जोगी के जन्मदिन पर बड़ी आमसभा मिशन-72 का होगा आयोजन
प्रशांत धर की जगह पर हरमिंदर सिंह को 212वीं बटालियन का नया कमांडेंट बनाया गया है। इस कार्रवाई की पुष्टि सीआरपीएफ आईजी ने भी की है। प्रशांत धर को ग्रुप सेंटर में एटैच किया गया है।
web team IBC24

Facebook



