आत्मसमर्पित नक्सली साथी को मौत के घाट उतारा माओवादियों ने

आत्मसमर्पित नक्सली साथी को मौत के घाट उतारा माओवादियों ने

आत्मसमर्पित नक्सली साथी को मौत के घाट उतारा माओवादियों ने
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: August 29, 2018 10:07 am IST

दंतेवाड़ा। जिले के चोलनार गांव में नक्सलियों ने एक औऱ हत्या की घटना को अंजाम दिया है।नक्सलियों ने जिस शख्स की हत्या की है,वो कुछ दिन पहले तक नक्सलियों का ही साथी था। इसी भय के कारण इस घटना को उन्होंने अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने आत्मसमर्पित नक्सली को मौत के घाट उतारा दिया है। 

ये भी पढ़ें –बीच सत्र में प्रबंधन ने बंद किया स्कूल, बच्चों के परिजनों ने दर्ज करवाई रिपोर्ट

दरअसल मंगलवार  देर रात10 से 12 की संख्या नक्सली समर्पित नक्सली पोदिया कि घर पहुँचे, और धारदार हथियार से वॉर कर उसे मौत के घाट उतारा दिए। आपको बता दें कि 4 दिन पहले ही पोदिया ने एस पी के सामने समर्पण करते नक्सलियों का साथ नही देने की बात कही थी,आत्मसमर्पण के बाद से पोदिया अपने गांव चोलनार में ही रह रहा था।आत्मसमर्पित नक्सलियों की नक्सलियों द्वारा हत्या की ये पहली घटना नही है, इससे पहले भी नक्सलियों ने आत्मसमर्पित नक्सलियों की हत्या की है। इस घटना के बाद पुलिस अब समर्पित नक्सलियों की सुरक्षा को लेकर खास एहतियात बरतने की बात कह रही है।

 ⁠

वेब डेस्क IBC24


लेखक के बारे में