अभाव के बीच ‘डाट गेम’ प्रतियोगिता में 2 खिलाड़ियों ने लहराया परचम
अभाव के बीच 'डाट गेम' प्रतियोगिता में 2 खिलाड़ियों ने लहराया परचम
छत्तीसगढ़: लोरमी के 2 होनहार खिलाड़ियों ने अभावों के बीच ना सिर्फ डाट गेम की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया बल्कि अक्टूबर में जापान में होने वाले वर्ल्ड कप में वे देश का प्रतिनिधित्व भी करेंगे। दोनों को अब सरकार से मदद की आस है, ताकि आर्थिक तंगी के हालात से जूझ रहे इन खिलाड़ियों को जापान में होने वाले कॉम्पिटीशन के लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध हो सकें।
दिन-रात प्रेक्टिस में जुटे डाट गेम के ये वो खिलाड़ी हैं, जिन्होने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। लुधियाना में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लोरमी की संयोगिता बंजारे ने गर्ल्स के सिंगल लेवल में गोल्ड जीता है तो सीनियर वर्ग में संयुक्त रूप से थर्ड पोज़िशन हासिल की है। वहीं पुन्नीलाल जांगड़े ने सीनियर वर्ग में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।
दोनों ही खिलाड़ियों ने जापान में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालिफाई किया है। इनके ट्रेनर के मुताबिक खेल के लिए ज़रूरी डाट बोर्ड और डाट पिन को उन्होने अपने तनख्वाह के पैसे से किसी तरह बचत कर इंग्लैंड से मंगाया है। बच्चों के आर्थिक हालात इतने अच्छे नहीं हैं, कि वो अपने खर्चों पर जापान जा सकें। लिहाज़ा खिलाड़ियों ने भी सरकार से मदद की अपील की है।
दोनों ही खिलाड़ियों की सफलता से जनप्रतिनिधि भी ख़ुश हैं। कहते हैं. प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। अपनी मेहनत और लगन से दोनों ही खिलाड़ियों ने इसे सच साबित कर दिखाया है। अब इन्हे सरकारी मदद की दरकार है, ताकि वर्ल्ड कप में भी ये खिलाड़ी छत्तीसगढ़ का डंका बजा सकें।

Facebook



