करंट लगने से भाई-बहन की मौत

करंट लगने से भाई-बहन की मौत

करंट लगने से भाई-बहन की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: October 11, 2020 11:05 am IST

उन्‍नाव, 11 अक्‍टूबर (भाषा) उन्नाव जिले के फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के एक गांव में रविवार सुबह बिजली का करंट लगने से सगे भाई-बहन की मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी,सफीपुर, कृपा शंकर ने बताया कि फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र की ग्राम पंचायत जाजमऊ निवासी महेश की छ‍ह वर्षीय पुत्री सविता और चार वर्षीय पुत्र विकास सुबह लगभग सात बजे घर पर खेलते समय करंट की चपेट में आ गए थे और बुरी तरह झुलसने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि परिजन दोनों बच्चों को फतेहपुर चौरासी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों नें दोनों को मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

भाषा सं आनन्‍द प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में