डेंगू से भिलाई में मौतों का आंकड़ा पहुंचा 14 पर, रायपुर के निजी अस्पताल में युवती ने तोड़ा दम | Dengue In Bhilai :

डेंगू से भिलाई में मौतों का आंकड़ा पहुंचा 14 पर, रायपुर के निजी अस्पताल में युवती ने तोड़ा दम

डेंगू से भिलाई में मौतों का आंकड़ा पहुंचा 14 पर, रायपुर के निजी अस्पताल में युवती ने तोड़ा दम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : August 13, 2018/8:10 am IST

भिलाई। छत्तीसगढ़ के इस्पात नगरी भिलाई में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार तक 13 मौतें होने के बाद सोमवार को एक युवती की भी मौत डेंगू के चलते हो गई। खुर्सीपार निवासी रजनी सोनानी नामक युवती का इलाज राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। डेंगू रोकने के लिए स्वास्थ्य अमले और प्रशासन की सारी कोशिशें नाकाम नजर आ रही हैं।

बता दें कि हालात को देखते हुए दुर्ग कलेक्टर उमेश अग्रवाल ने एक आदेश जारी कर जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों के अवकाश पर पहले ही प्रतिबंध लगा दिया है। अति आवश्यक कारणों पर ADM, SDM, जिला पंचायत सीईओ की अनुमति पर ही अवकाश मिलेगा। भिलाई और दुर्ग में फैलते जा रहे डेंगू से बचाव के लिए जिले में सभी विभागों को काम सौंपा गया है। इसे देखते हुए ही कलेक्टर ने अवकाश पर प्रतिबंध लगाया है।

यह भी पढ़ें : भिलाई में डेंगू से एक और बच्ची की मौत, मरने वालों की संख्या पहुंची 13

इधर जिले के 28 निजी अस्पतालों ने डेंगू के मरीजो की मुफ्त इलाज का भरोसा दिया है। बताया गया कि निजी अस्पताल इलाज का कोई खर्च नहीं लेंगे। निजी अस्पतालों के मेडिकल खर्च को शासन वहन करेगा। कलेक्टर ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं।

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers