18 वर्षीय युवती की डेंगू से मौत, भिलाई में डेंगू से मरने वालों की संख्या 24 पहुंची
18 वर्षीय युवती की डेंगू से मौत, भिलाई में डेंगू से मरने वालों की संख्या 24 पहुंची
दुर्ग। जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार जारी है। 18 वर्षीय डेंगू पीड़ित युवती की मौत मंगलवार को हो गई। मृतका का नाम सरस्वती यादव है। सरस्वती का इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उसे एसआर अस्पताल भिलाई से रायपुर रेफर किया गया था। उसकी 2 छोटी बहनें भी डेंगू से पीड़ित हैं। डेंगू से मरने वालों की संख्या अब 24 पहुंच गई है।
बता दें कि भिलाई-दुर्ग में डेंगू बेकाबू होता जा रहा है। दुर्ग-भिलाई में डेंगू से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 615 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है। इसके कारण जिला अस्पताल व निजी अस्पतालों में बिस्तर खाली नहीं बचे हैं। राजधानी के अंबेडकर समेत कुछ बड़े निजी अस्पतालों में 100 से ज्यादा डेंगू मरीजों का इलाज चल रहा है। इन मरीजों में दुर्ग-भिलाई के मरीज अधिक हैं।
यह भी पढ़ें : केरल की बाढ़ में फंसे छत्तीसगढ़ के 4 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया, मंत्री रजवाड़े से लगाई थी गुहार
डेंगू के चलते दुर्ग-भिलाई में दहशत का माहौल है। बुखार का हर मरीज भर्ती होना चाहता है। जिन मरीजों के पास आरएसबीवाय व एमएसबीवाय वाला स्मार्ट कार्ड है, उनका इलाज फ्री किया जा रहा है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



