भिलाई में डेंगू से स्कूली छात्रा की मौत, अब तक हो चुकी हैं 36 मौतें

भिलाई में डेंगू से स्कूली छात्रा की मौत, अब तक हो चुकी हैं 36 मौतें

भिलाई में डेंगू से स्कूली छात्रा की मौत, अब तक हो चुकी हैं 36 मौतें
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: September 2, 2018 1:23 pm IST

भिलाई। क्षेत्र में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को डेंगू पीड़ित एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई। डेंगू से मौतों का यह आंकड़ा 36 तक पहुंच चुका है। डेंगू से मौत होने वाली छात्रा का नाम ईशा सिंह था। वह खुर्सीपार वार्ड 36 निवासी की रहती थी।

बताया जा रहा है कि ईशा को एक सप्ताह से आ रहा बुखार आ रहा था। उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था। तमाम कोशिशों के बाद भी डेंगू से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। इससे पहले शनिवार को ही भिलाई निवासी 9 साल के रूपेश धनंगर की रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई थी

 ⁠

यह भी पढ़ें : चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैड 271 पर आल आउट, जीत के लिए भारत को 245 रन का लक्ष्य

लोगो में डेंगू का डर इस कदर फैल रहा है कि लोग अब भिलाई आने से भी डर रहे हैं। वहीं राज्य के अन्य जिलों से भी डेंगू की खबरें सामने आ रही हैं। बता दें कि पिछले दिनों राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने डेंगू का दौरा भी किया था।

 

 वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में