डेंगू से 28 वर्षीय युवक की मौत, दुर्ग जिले में अब तक 26 मौतें

डेंगू से 28 वर्षीय युवक की मौत, दुर्ग जिले में अब तक 26 मौतें

  •  
  • Publish Date - August 23, 2018 / 03:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

दुर्ग। जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार हावी है लगातार लोगों की मौत हो रही हैचरोदा निगम क्षेत्र में को डेंगू से और एक युवक की मौत हो गई। चरोदा निवासी 28 वर्षीय प्रवीण अग्रवाल की बीती रात डेंगू से मौत हो गई। युवक का उपचार रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था। स्थिति बिगडऩे पर उसे हैदराबाद इलाज के लिए जाया जा रहा था। इसी बीच युवक की मौत हो गई। डेंगू से भिलाई में यह 26वीं मौत है।

डेंगू ने दुर्ग जिला समेत पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में ले लिया है लिहाज अब प्रदेश में डेंगू के महामारी को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो गई है डेंगू से मौत के मामले में गुरुवार को पीसीसी अध्यक्ष मृतक प्रवीण अग्रवाल के घर पहुंचे और उन्होंने परिवार के लोगों को सहानुभूति देते हुए प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया।

यह भी पढ़ें : आधा दर्जन से अधिक राजपरिवारों के वारिस टिकट की कतार में, देखिए कौन-कौन है दावेदार

पूरा प्रदेश डेंगू की चपेट में है। सिर्फ दुर्ग जिले मे 24 दिनों में 26 मौतें हो चुकी है। और 4000 से भी अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। मौत और पीडि़तों के आंकड़े थमने की बजाए बढ़ते ही जा रहे हैं और जिम्मेदार एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ने में लगे हैं। इस मामले में प्रवीण अग्रवाल के परिवार का कहना है कि उन्होंने सरकारी अमले को कई बार फोन किया और मदद की गुहार लगाई लेकिन कोई भी उनकी मदद नहीं किया जिसकी वजह से उनके बेटे प्रवीण अग्रवाल की डेंगू से मौत हो गई मृतक प्रवीण अग्रवाल के पिता सरकारी तंत्र को कोसते हुए अपने बेटे की मौत का जिम्मेदार सरकारी तंत्र को ठहरा रहे हैं।

 

वेब डेस्क, IBC24