गरीब किसान को किराए के खेत में मिला हीरा,अचानक चमकी किस्मत

गरीब किसान को किराए के खेत में मिला हीरा,अचानक चमकी किस्मत

  •  
  • Publish Date - September 15, 2018 / 04:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

पन्ना। हीरों के लिए प्रसिद्ध  मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में शुक्रवार को एक गरीब किसान को 12 कैरेट 58 सेंट का हीरा एक खेत में खुदाई के दौरान मिला जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है। 

ये भी पढ़ें –पुलिस ने चोर को बाल पकड़कर घसीटा, तस्वीरें वायरल

जिसे सरकारी अधिकारी  नीलामी के लिए रखने के बाद रायल्टी काटकर किसान को देने की बात कर रहे हैं। जिला खनिज एवं हीरा अधिकारी संतोष सिंह ने शुक्रवार को बताया कि प्रकाश कुमार शर्मा नाम के किसान को पन्ना जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर सरकोहा गांव स्थित एक निजी खेत में 12 कैरेट 58 सेंट का हीरा मिला है जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रूपये आंकी गयी है. हालांकि, इसकी असली कीमत नीलामी के बाद ही पता चल पायेगा। इस विषय में अधिकारी का कहना है  कि जब यह हीरा नीलाम हो जायेगा, तो 12 फीसदी रॉयल्टी एवं अन्य कर काट कर जो भी पैसा बचेगा, इस किसान को दे दिया जायेगा. सिंह ने कहा कि हालांकि, जिस खेत से यह हीरा मिला है, वह खेत केदारनाथ रैकवार का बताया जा रहा है, जिसे प्रकाश कुमार शर्मा ने विधिवत लीज पर लिया है.इसलिए इसका स्वामित्व भी प्रकाश के पास है। 

वेब डेस्क IBC24