दिबाकर बनर्जी फिर से एकता कपूर के साथ मिलकर बनाने जा रहे हैं 'एलएसडी2' | Dibakar Banerjee to re-build 'LSD2' with Ekta Kapoor

दिबाकर बनर्जी फिर से एकता कपूर के साथ मिलकर बनाने जा रहे हैं ‘एलएसडी2’

दिबाकर बनर्जी फिर से एकता कपूर के साथ मिलकर बनाने जा रहे हैं 'एलएसडी2'

दिबाकर बनर्जी फिर से एकता कपूर के साथ मिलकर बनाने जा रहे हैं ‘एलएसडी2’
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: March 19, 2021 11:28 am IST

मुंबई, 19 मार्च (भाषा) फिल्म निर्देशक दिबाकर बनर्जी और निर्माता एकता कपूर समीक्षकों द्वारा प्रशंसित अपनी फिल्म “लव सेक्स और धोखा” के सीक्वल के लिए एक दशक के बाद फिर से साथ काम करने जा रहे हैं।

साल 2010 में आई इसकी मूल फिल्म में नुसरत भरूचा, राजकुमार राव, अंशुमान झा, नेहा चौहान, अमित सियाल, हेरी टंगरी और आशीष शर्मा ने अभिनय किया था, जिसमें ऑनर किलिंग, एमएमएस स्कैंडल और स्टिंग ऑपरेशन के बारे में तीन अलग-अलग लेकिन परस्पर जुड़ी हुई कहानियां थीं।

इस फिल्म ने नए युग के भारतीय सिनेमा में अपरंपरागत कहानी कहने का मार्ग प्रशस्त किया। शुक्रवार को इस फिल्म के 11 साल पूरे हो गए। इसके निर्माता इसके दूसरे भाग को लेकर आशान्वित हैं।

फिल्म का निर्माण दिबाकर बनर्जी प्रोडक्शंस और एकता कपूर की कल्ट मूवीज द्वारा किया जाएगा।

भाषा

कृष्ण दिलीप

दिलीप

लेखक के बारे में