दिग्विजय को चाहिए एयर स्ट्राइक का सबूत ,बाबूलाल गौर का पलटवार कांग्रेस का डर है कहीं चुनाव में फायदा बीजेपी को ना मिल जाये

दिग्विजय को चाहिए एयर स्ट्राइक का सबूत ,बाबूलाल गौर का पलटवार कांग्रेस का डर है कहीं चुनाव में फायदा बीजेपी को ना मिल जाये

दिग्विजय को चाहिए एयर स्ट्राइक का सबूत ,बाबूलाल गौर का पलटवार कांग्रेस का डर है कहीं चुनाव में फायदा बीजेपी को ना मिल जाये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: March 3, 2019 5:19 am IST

इंदौर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एयर स्ट्राइक मामले पर सरकार से सबूत जारी करने कहा है। उन्होंने इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैं सेना की ताकत पर कोई शक नहीं कर रहा। लेकिन जिस तरह अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन पर हमला करके साक्ष्य सामने रख दिया था। ठीक वैसे ही भारत को भी पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक सर्जरी की पूरी जानकारी सामने रख देनी चाहिए।

और मुझे लगता है कि चुकी यह तकनीकी युग है जिसमें उपग्रह से हम सभी चीजें कलेक्ट कर सकते हैं इसलिए हमें ये सब करना चाहिए। ज्ञात हो कि पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किया था, क्योंकि पुलवामा हमले की जिम्मेदारी जैश ने ही ली थी।

ज्ञात हो कि दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने कहा है कि दिग्विजय को चुनाव का डर है की इसका फायदा बीजेपी और मोदी को मिल ना जाये। गौर ने कहा की एयर स्ट्राइक का सबसे बड़ा सबूत यह है की तीनो सेनाओ के प्रमुख खुद इस बात को कह रहे है। गौर ने कहा की सेना प्रधान किसी पार्टी के नहीं है अगर किसी को सबूत मांगने है तो इनसे मांगे, गौर ने कहा की कांग्रेस ने कभी इस तरह की कार्यवाही नहीं की मुंबई आतंकी हमले में 82 लोग मरे गए कांग्रेस ने कुछ नहीं किया ! बाबूलाल गौर ने कहा की हर युद्ध का लाभ रूलिंग पार्टी को होता है।


लेखक के बारे में