जनपद सदस्य ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, तीन बार के सरपंच भी रह चुके हैं दासुराम सोढ़ी
जनपद सदस्य ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, तीन बार के सरपंच भी रह चुके हैं दासुराम सोढ़ी
कोंडागांव। कोंडागांव जनपद सदस्य दासुराम सोढ़ी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जनपद सदस्य दासुराम सोढ़ी 3 बार के लगातार सरपंच रहे थे। वर्तमान में वे जनपद कृषि सभापति और सदस्य थे।
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ : कोविड जांच किट खरीदी में 200 करोड़ रु के घोटाले का आरोप, राज्यपाल से की गई शिकायत
दूधगांव स्थित घर के पास उन्होंने फांसी लगाई है, यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। इस खबर के बाद क्षेत्र में शोक का वातावरण बन गया है। दासुराम सोढ़ी ने आत्महत्या क्यों की यह अभी अज्ञात है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी है।
ये भी पढ़ेंः कांप उठी लोगों की रूह जब देखा कटा हुआ हाथ, तफ्तीश म…

Facebook



