जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह ने SDM पर लगाया अभद्रता का आरोप, मुख्य सचिव को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग | District Panchayat President Renuka Singh accuses SDM of indecency, writes to Chief Secretary demanding action

जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह ने SDM पर लगाया अभद्रता का आरोप, मुख्य सचिव को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग

जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह ने SDM पर लगाया अभद्रता का आरोप, मुख्य सचिव को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : October 7, 2020/2:05 pm IST

कोरिया। जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह ने बैकुण्ठपुर एसडीएम ज्ञानेंद्र सिंह पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है, रेणुका सिंह ने रेस्ट हाउस में कक्ष आबंटन को लेकर कहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष का कोई प्रोटोकॉल ही नहीं है । पीएसओ यहां घर की तरह कई दिन रहते हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह ने इस मामले में मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है।

ये भी पढ़ें:राहत की खबर, छत्तीसगढ़ में कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या 1 लाख से ज्यादा, रिकवरी दर 78…

रेणुका सिंह ने अपने पत्र में बताया है कि जो शासकीय आवास उनके लिए आबंटित किया गया है वो रहने लायक नहीं हैं, उसकी मरम्मत कराए जाने की आवश्यकता है, वहां बिजली उपकरण खराब पड़े हैं और पानी सप्लाई बाधित है, जिस कारण रेस्ट हाउस में अतिरिक्त कमरे की आवश्यकता होती है, उसके साथ सहयोगियों के अलावा ड्राइवर भी रहता है लेकिन एसडीएम के अभद्र व्यवहार के कारण उन्हे एक ही कमरे में चार लोगों के साथ रहना पड़ा।

ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर बोला हमला, कहा- बस्तर से बलरामपुर तक बेट…