इंदौर। सीएए के समर्थन में देशभर में माहौल बनाने के लिए भाजपा के बड़े नेता लगातार प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर रहे हैं। मंगलवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी इंदौर पहुंचे। यहां उन्होंने धार जिले के मनावर में प्रबुद्ध जनों से मुलाकात की और उन्हें सीएए की जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: निर्भया गैंगरेप मामला : कोर्ट में जब दोनों मां आ गईं आमने-सामने, दोषी का मां …
मनावर से लौटने के बाद रमन सिंह संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलने के लिए भी पहुंचे। इस दौरान रमन सिंह ने कहा कि सीएए को लेकर देशभर में भ्रम का मौहाल बनाया जा रहा है। जबकि ये बिल नागरिकता देने वाला बिल है, ना कि नागरिकता लेने वाला।
ये भी पढ़ें: निर्भया के दोषियों को 22 जनवरी सुबह 7 बजे दी जाएगी फांसी, देखिए LIV…
इसके अलावा छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को मिली हार को लेकर कहा कि भाजपा के ज्यादा पार्षद जीते हैं। लेकिन कांग्रेस ने सत्ता का दुरूपयोग किया और अपने महापौर बनाए हैं।
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन पॉर्न देखने का चस्का पड़ सकता है महंगा, ऐसे हो रही आपकी रिकॉ…