निर्भया गैंगरेप मामला : कोर्ट में जब दोनों मां आ गईं आमने-सामने, दोषी का मां ने कहा रहम तो पीड़िता की मां ने दिया जवाब, कोर्ट ने ऐसे कराया दोनों को शांत | Nirbhaya gang rape case: Guilty's mother said mercy So the victim's mother replied Court made both of them calm

निर्भया गैंगरेप मामला : कोर्ट में जब दोनों मां आ गईं आमने-सामने, दोषी का मां ने कहा रहम तो पीड़िता की मां ने दिया जवाब, कोर्ट ने ऐसे कराया दोनों को शांत

निर्भया गैंगरेप मामला : कोर्ट में जब दोनों मां आ गईं आमने-सामने, दोषी का मां ने कहा रहम तो पीड़िता की मां ने दिया जवाब, कोर्ट ने ऐसे कराया दोनों को शांत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : January 7, 2020/12:00 pm IST

नई दिल्ली । निर्भया गैंगरेप मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को चारों दोषियों का डेथ वॉरंट जारी कर दिया गया है। कोर्ट में निर्भया की मां और दोषी मुकेश की मां मौजूद रहीं। डेथ वारंट जारी करने को लेकर निर्भया की मां और दोषी मुकेश की मां के बीच बहस हुई। निर्भया की मां ने दोषियों को जल्द फांसी देने की मांग की, इस पर मुकेश की मां ने रोते हुए कहा कि मैं भी मां हूं, मेरी चिंताओं को देखा जाना चाहिए। इस पर निर्भया की मां ने रोते हुए कहा कि मैं भी एक मां हूं। इसके बाद कोर्ट ने दोनों को शांत हो जाने की ताकीद की ।

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन पॉर्न देखने का चस्का पड़ सकता है महंगा, ऐसे हो रही आपकी रिकॉ…

दोषी मुकेश की मां ने न्यायालय में रोते हुए कहा कि जज साहब दया करो हम पर, मेरे लाल का क्या होगा। इसके बाद निर्भया की मां भी रोने लगीं। उन्होंने कहा कि मैं भी एक मां हूं। हम डेथ वारंट जारी करने के कोर्ट के फैसले की प्रतीक्षा कर रहे हैं। दोषियों की कोई अपील अब लंबित नहीं है।

ये भी पढ़ें- ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का खुलासा, दिल्ली की ल…

इससे पहले कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकारी वकील और दोषियों के वकीलों के बीच तीखी बहस हुई। वकील एक दूसरे पर मामले को लटकाने का आरोप लगा रहे थे। इस दौरान जज को बीच बचाव करना पड़ा। जज ने कहा कि कोर्ट की व्यवस्था का ध्यान रखें, इस तरह माहौल का ना बिगाड़ें। क्या अब इस देरी को लेकर भी जांच की जाए ।