यमुना एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टक्कर में बस का ड्राइवर घायल

यमुना एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टक्कर में बस का ड्राइवर घायल

यमुना एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टक्कर में बस का ड्राइवर घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: April 26, 2021 6:09 am IST

मथुरा, 26 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में ट्रक से टक्कर में बस का ड्राइवर घायल हो गया।

पुलिस अधीक्षक (देहात) श्रीश चंद्र के अनुसार बागपत जिले के बड़ौत कस्बा निवासी चालक खुशीराम रविवार को अपने सहायक चालक भगवान सिंह के साथ प्रवासी मजदूरों को बिहार छोड़कर लौट रहा था। यमुना एक्सप्रेस-वे पर सुरीर कोतवाली क्षेत्र में बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गयी। टक्कर में ड्राइवर खुशीराम का पैर स्टेयरिंग व सीट के बीच फंस गया।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व एक्सप्रेस-वे के बचावकर्मी, एंबुलेंस और गैस कटर के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। केबिन में फंसे चालक को बाहर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद गैस कटर से केबिन को काटा गया। ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

भाषा सं मनीषा सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में