मादक पदार्थ मामला : अभिनेत्री श्वेता कुमारी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

मादक पदार्थ मामला : अभिनेत्री श्वेता कुमारी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

मादक पदार्थ मामला : अभिनेत्री श्वेता कुमारी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: January 7, 2021 11:03 am IST

मुंबई, सात जनवरी (भाषा) मादक पदार्थों की जब्ती मामले में गिरफ्तार दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री श्वेता कुमारी को यहां की अदालत ने बृहस्पतिवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

कुमारी को नार्कोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 400 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) नामक नशीला पदार्थ जब्त करने के बाद पड़ोसी ठाणे जिले के मीरा भायंदर स्थित होटल से गिरफ्तार किया गया था।

कुमारी को बृहस्पतिवार को एनसीबी की हिरासत अवधि खत्म होने के बाद मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया क्योंकि जांच एजेंसी ने उनकी हिरासत लेने के लिए अदालत से अनुरोध नहीं किया।

 ⁠

उल्लेखनीय है कि गोवा और महाराष्ट्र में नशीले पदार्थों की आपूर्ति के खिलाफ अभियान के तहत एनसीबी ने दो जनवरी को 400 ग्राम एमडी जब्त किया जिसके बाद मीरा भायंदर के होटल से अभिनेत्री की गिरफ्तारी हुई।

एनसीबी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच मादक पदार्थ के कोण से कर रही है। इसी कड़ी में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक और मादक पदार्थ के संदिग्ध विक्रेताओं की गिरफ्तारी की गई थी। इस समय रिया और उनका भाई जमानत पर है।

भाषा धीरज नरेश

नरेश


लेखक के बारे में