उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर, 23 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने शुक्रवार को मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर उससे दो किलो गांजा बरामद किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तराखंड निवासी राकेश के रूप में हुई और मीरापुर पुलिस थाने के अंतर्गत पानीपत में उसके कब्जे से 28,000 रुपये भी बरामद किए गए।
थाना प्रभारी संतोष त्यागी के मुताबिक, आरोपी सड़क किनारे एक ढाबे से पकड़ा गया।
आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा शुभांशि पवनेश
पवनेश

Facebook



