शिवपुरी। शिवपुरी के भौंती थाना के विवादित थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सिकरवार ने शाम के समय लोगों से मारपीट कर दी। ग्रामीणों के मुताबिक थाना प्रभारी शराब के नशे में थे। जिसके बाद थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया।
ये भी पढ़ें:प्रेमी से नाराज होकर गेट के ऊपर चढ़ी युवती, घंटो मशक्कत के बाद पुलिस ने उतारा नीचे
मामले को लेकर एक और वीडियो सामने आया जिसमें भौंती सरपंच रामेंद्र गुप्ता ने बताया कि थाना प्रभारी की कारगुजारियों को लेकर हमने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की थी, जिसमें भौंती थाना क्षेत्र में हो रही वाहनों की चोरियों सहित घरों में चोरी शामिल है। सरपंच गुप्ता ने बताया कि इन चोरियों के मामले में थाना प्रभारी ने आरोपितों को पकड़ा भी लेेकिन लेनदेन कर छोेड़ दिया।
ये भी पढ़ें:SBI के पूर्व चेयरमैन पी जी काकोडकर का हृदयाघात से न…
उन्होंने कहा कि तब से थाना प्रभारी हमसे खफा थे। इसी को लेकर आज शाम थाना प्रभारी शराब के नशे में मेरे बड़े भाई की दुकान पर आए और गाली-गलौंच करते हुए पिस्टल तान दी। इसी दौरान पब्लिक आ गई नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी।
ये भी पढ़ें:#IBC24AgainstDrugs: कार्रवाई से बचने तमाम हथकंडे अप…