पत्नी पर चरित्र शंका के चलते पति ने पहले तो पत्नी का गला दबाकर जान ले ली, फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना पाण्डुका थाना क्षेत्र के ग्राम सांकरा की है। जानकारी के अनुसार रोजी-मजदूरी करने वाला 50 साल का निर्भय यादव अपनी 35 वर्षीय पत्नी के चरित्र पर शंका करता था। उसे संदेह था कि उसकी पत्नी लता यादव चरित्रहीन है और उसका किसी गैर मर्द से अवैध सम्बन्ध है। इस बात को लेकर आये दिन दोनों में झगड़े होते-रहते थे।
रायपुर: 9 वर्षीय मासूम को शराब पिलाकर किया बलात्कार
रविवार को भी दोनों के मध्य हुए विवाद के बाद रात 8 बजे के करीब निर्भय ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी के बेडरूम में ही गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी पर झूल गया। घटना के वक्त उनका एकमात्र बेटा पड़ोस के घर में भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे 20-20 मैच देखने गया हुआ था। पहली पारी समाप्त होने के बाद जब वह घर आया तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो उसने खिड़की से झांककर देखा। सामने बैठक कमरे में पिता की झूलती लाश देखकर उसके होश उड़ गए।
छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मियों ने सरकार के खिलाफ शुरू किया असहयोग आंदोलन
वह तुरंत पड़ोस में गया और पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद देर रात जाकर थाने में घटना की जानकारी दी गई। प्रारंभिक तौर पर पुलिस भी मान रही है कि पत्नी के चरित्र को लेकर होने वाले विवादों की परिणिति घटना के रूप में हुई है। घटना के बाद ग्रामवासी स्तब्ध हैं और अनाथ हो चुके बच्चे के भविष्य को लेकर चिन्तित भी हैं।
वेब डेस्क, ibc24