किराया मांगने पर ई रिक्शा चालक को गोली मारी, अस्पताल में भर्ती

किराया मांगने पर ई रिक्शा चालक को गोली मारी, अस्पताल में भर्ती

किराया मांगने पर ई रिक्शा चालक को गोली मारी, अस्पताल में भर्ती
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: July 13, 2021 9:52 am IST

प्रतापगढ़ (उप्र) 13 जुलाई (भाषा) प्रतापगढ़ जिला मुख्‍यालय के कोतवाली नगर इलाके में सोमवार की रात दो युवकों ने किराया मांगने पर एक ई-रिक्‍शा चालक को गोली मार दी। चालक को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) अभय पांडेय ने बताया कि ई-रिक्शा चालक ओम प्रकाश (40) सोमवार रात गायघाट की तरफ सवारी लेकर गया था। उन्होंने कहा कि कोतवाली नगर अंतर्गत शहर के सगरा ढलान मुर्गी फ़ार्म के निकट दो युवक ई-रिक्‍शा से उतरे और किराया मांगने पर उन्होंने ओमप्रकाश को गोली मार दी। पांडेय के मुताबिक चालक को गंभीर अवस्‍था में उपचार के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के लिए एसआरएन अस्‍पताल प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस घटना के संदर्भ में विधिक कार्यवाही कर रही है।

भाषा सं आनन्द पवनेश

 ⁠

पवनेश


लेखक के बारे में