ईडी ने पीएफआई के चार संदिग्धों से पूछताछ की | ED interrogates four PFI suspects

ईडी ने पीएफआई के चार संदिग्धों से पूछताछ की

ईडी ने पीएफआई के चार संदिग्धों से पूछताछ की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : October 14, 2020/7:16 pm IST

मथुरा (उप्र), 14 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के चार कथित सदस्यों से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करीब पांच घंटे पूछताछ की।

इन लोगों को हाथरस जाते समय रास्ते में गिरफ्तार किया गया था, जहां 19 वर्षीय दलित लड़की से कथित सामूहिक बलात्कार हुआ था। लड़की की बाद में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी।

अधिकारी ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को ईडी को संदिग्धों से पूछताछ करने की इजाजत दे दी थी।

अधिकारी ने बताया कि ईडी की टीम ने उनसे हाईवे थाने की अस्थायी जेल में पूछताछ की।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान केरल के मलप्पुरम के सिद्दीकी कप्पन, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के अतीक-उर-रहमान, बहराइच के मसूद अहमद और रामपुर के आलम के तौर पर हुई है।

केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नालिस्ट ने कहा है कि सिद्दीकी कप्पन दिल्ली में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं जो कई मलयालम मीडिया संस्थाओं के लिए काम करते हैं।

भाषा नोमान नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers