निजी स्कूलों में शिक्षा विभाग सख्त, ​लॉकडाउन में फीस वसूलने वाले स्कूलों की मान्यता होगी रद्द

निजी स्कूलों में शिक्षा विभाग सख्त, ​लॉकडाउन में फीस वसूलने वाले स्कूलों की मान्यता होगी रद्द

  •  
  • Publish Date - June 17, 2020 / 11:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

रायपुर। निजी स्कूलों को लेकर शिक्षा विभाग सख्त हो गया है, लॉकडाउन में फीस वसूलने वाले स्कूलों को लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है, आदेश नहीं मानने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द की जाने की भी बात आदेश में कही गईं हैं।

read more news: राज्य विद्युत विभाग में बंपर भर्तियां, 10वीं के मेरिट आधार पर होगी सीधी भर्ती  

बता दें कि राज्य सरकार ने पहले भी आदेश जारी कर कहा था कि लॉकडाउन की अवधि में छात्रों से फीस की वसूली के लिए निजी स्कूल दबाव नहीं डाल सकेंगे। बावजूद इसके निजी स्कूलों द्वारा फीस वसूलने की शिकायतें आ रहीं हैं जिसे लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।

read more news: राज्य विद्युत विभाग में बंपर भर्तियां, 10वीं के मेरिट आधार पर होगी सीधी भर्ती

जानकारी के अनुसार निजी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के पालकों में मोबाइल पर ​फीस जमा करने के संदेश भेजे जा रहे हैं, जिसके बाद राज्य शासन ने इसे सरकार के आदेशों की अवहेलना माना है। और सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए है।