भिवंडी में इमारत गिरने से आठ व्यक्तियों की मौत, 20 अन्य के मलबे में फंसे होने की आशंका

भिवंडी में इमारत गिरने से आठ व्यक्तियों की मौत, 20 अन्य के मलबे में फंसे होने की आशंका

भिवंडी में इमारत गिरने से आठ व्यक्तियों की मौत, 20 अन्य के मलबे में फंसे होने की आशंका
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: September 21, 2020 2:52 am IST

ठाणे, 21 सितम्बर (भाषा) महाराष्ट्र के भिवंडी नगर में सोमवार तड़के तीन मंजिला एक इमारत गिरने से आठ व्यक्तियों की मौत हो गई और करीब 20 अन्य के मलबे में फंसे होने की आशंका है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने बताया कि यह इमारत आज तड़के धराशायी हो गई। खोज एवं बचाव कार्य जारी है।

एक निकाय अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि धमनकर नाका के पास नरपोली में पटेल परिसर स्थित इमारत तड़के तीन बजकर 40 मिनट पर गिर गई। हादसे के समय उसमें रहने वाले लोग सोये हुए थे।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इमारत में रहने वाले करीब 20 व्यक्तियों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम मौके पर पहुंच गई है।

अधिकारी ने बताया कि बचाव कर्मियों ने इमारत के मलबे से एक बच्चे को निकाला है और उसे पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा. अमित निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में