पके कटहल खाने 25 हाथियों का दल पहुंचा गांव , ग्रामीणों की बढ़ी चिंता

पके कटहल खाने 25 हाथियों का दल पहुंचा गांव , ग्रामीणों की बढ़ी चिंता

पके कटहल खाने 25 हाथियों का दल  पहुंचा गांव , ग्रामीणों की बढ़ी चिंता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: July 30, 2018 4:27 am IST

 जशपुर। जिले में कटहल पकने के साथ ही हाथियों का जमावड़ा जिले में शुरू हो गया है। जशपुर जिले के बादलखोल अभ्यारण्य में अभी 25 हाथियों का दल विचरण कर रहा है जिसमें 3 दंतैल और 3 शावक भी हैं। पके कटहल को खाने हाथी  बस्तियों की ओर रूख कर रहे हैं वहीं खेतों में लगी धान की फसल को भी चट कर रहे हैं । जिससे किसान चिंतित है और रात रात भर जागकर हाथियों से अपनी जान माल और फसल की रक्षा करने में लगे हैं ।

ये भी पढ़े –केजरीवाल ने मंच में फाड़ी एलजी कमेटी की रिपोर्ट, देखें वीडियो

बता दें कि  बीते 3 दिनों से 25 हाथियों के दल ने बादलखोल अभ्यारण्य से सटे गांवों में घुसकर उत्पात मचाया है । सेंदरीमुंडा और साहीडाँड़ गांव में केले की फसल के साथ ही खास तौर पर कटहल खाने के लिए कई पेड़ उखाड़ दिए तो कई कटहल के पेड़ों से कटहल तोड़कर खा लिए ।इतना ही नहीं  जंगली हाथियों का दल इसी बादलखोल अभ्यारण्य में दिन भर आराम करता है जो शाम होते ही फिर किसी गांव ,बस्ती को निशाना बनाते है ।

 ⁠

ये भी पढ़े – जोगी कांग्रेस का बड़ा बयान- गोंगपा के साथ हो सकता है गठबंधन

इसके साथ ही वन विभाग भी लगातार हाथियों का लोकेशन लें रहा है और आसपास के गांवों को भी अलर्ट कर रहा है ।बताया जा रहा है कि  इन हाथियों के समूह ने किसानों को भी नहीं छोड़ा है। किसान हाथियों से अपनी फसल बचाने के लिए रतजगा कर रहे हैं । बादलखोल अभ्यारण्य से लगे गांवों में और खेतों में हाथियों से हुए नुकसान का आंकलन करने में वन विभाग जुटा हुआ है । वहीं हाथियों की लोकेशन लेकर ग्रामीणों को अलर्ट किया जा रहा है । जिससे सतर्क ग्रामीण हाथी के विचरण वाले इलाके में नहीं जा रहे हैं। हम आपको बता दें कि हाथी पके कटहल के शौकीन होते हैं और जशपुर जिले में कटहल की पैदावार बहुत ज्यादा है, इसलिए बारिश के मौसम में पके कटहल को खाने सीमावर्ती जिलों से भी हाथी यहाँ पहुंच जाते हैं।

वेब डेस्क IBC24


लेखक के बारे में