घर में घुसकर हाथी चट कर देतें है अनाज, ग्रामीण परेशान

घर में घुसकर हाथी चट कर देतें है अनाज, ग्रामीण परेशान

  •  
  • Publish Date - August 18, 2017 / 03:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

 

सरगुजा में 17 हाथियों के आतंक से लोग परेशान हैं,,,मैनपाट के सरभंजा गांव में बीती रात हाथियों के दल ने एक के बाद एक आठ घर तोड़ दिए और घरों में रखे अनाज को भी खा गए..घरों को तोड़ने और राशन खाने के बाद लगभग 5 एकड़ फसल भी हाथियों ने बर्बाद कर दी,,,घर टूटने के बाद पीड़ित ग्रामीणों ने पंचायत भवन में शरण ली है,,,इसके पहले हाथियों के दल ने लखनपुर और फिर उदयपुर ब्लाक में आधा दर्जन गांवों में आतंक मचाया था…और अब मैनपाट की तरफ आ गये हैं…फिलहाल वन विभाग और जिला प्रशासन हाथियों के आतंक से लोगों को मुत्ति दिलाने के उपाय पर रणनीति बना रहा है।