हाथियों के झुंड ने फैलाई दहशत

हाथियों के झुंड ने फैलाई दहशत

हाथियों के झुंड ने फैलाई दहशत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: August 4, 2017 4:16 pm IST

 

सरगुजा जिले के मैनपाट इलाके के तराई क्षेत्र में 16 हाथियों के एक दल ने जमकर उत्पात मचाया है………डांडकेसरा गांव में हाथियों का दल कई घंटों तक घूमता रहा और इस दौरान हाथियों ने जमकर नुकसान भी पहुंचाया………हाथियों के दल ने आठ घरों को तोड़ते हुए घरों में रखे हुए अनाज को हजम कर लिया और फिर लौटते हुए एक मवेशी के सामने आ जाने पर मवेशी की भी जान ले ली। 

एक दिन पहले ही हाथियों ने ललैया गांव में पांच एकड़ में लगी धान की फसल को रौंद डाला था……..हाथियों का ये रास्ता रायगढ़ जिले के कापू से होकर आता है…..यहीं से वो मैनपाट की तराई में आते हैं और जमकर नुकसान पहुंचाते हैं…..एक वर्ष पहले भी इसी गांव में हाथियों ने आतंक मचाया था जिसके कारण ग्रामीणों को गांव छोड़कर ही पलायन करना पड़ा था……….पिछले तीन दिनों से हाथी मैनपाट के तराई क्षेत्र में रात में आतंक मचा रहे है और सुबह होते ही वो वापस कापू के जंगलों में लौट जा रहे।

 ⁠


लेखक के बारे में