हाथियों ने फैलाई दहशत

हाथियों ने फैलाई दहशत

हाथियों ने फैलाई दहशत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: October 26, 2017 8:40 am IST

महासमुंद जिले के घोड़ारी में जंगली हाथियों का एक दल घुस आया है. इससे गांववाले दहशत में हैं.घोड़ारी गांव में घुसे हाथियों के दल ने यहां कई एकड़ में लगी फसलों को बर्बाद कर दिया है. गांववालों ने वन विभाग को सूचना दे दी है. वन विभाग मौके पर पहुंच गया है. हाथियों के दल को खदेड़ने की कोशिश की जा रही है.गांववाले फिलहाल डरे हुए हैं. ऊपर से उन्हें ये डर भी सता रहा है कि कहीं हाथियों का दल किसी व्यक्ति पर हमला न कर दे. हालांकि वन विभाग के मौके पर पहुंच जाने से उन्हें थोड़ी सी राहत जरूर है. वैसे भी महासमुंद जिले में अक्सर हाथियों की दस्तक रहती है. इसके कारण जान-माल का नुकसान भी होता रहता है.


लेखक के बारे में