एल्गार भाषण: उस्मानी ने पुणे पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया

एल्गार भाषण: उस्मानी ने पुणे पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया

एल्गार भाषण: उस्मानी ने पुणे पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: March 18, 2021 3:43 pm IST

पुणे, 18 मार्च (भाषा) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र शरजील उस्मानी ने इस वर्ष जनवरी में शहर में आयोजित एल्गार परिषद के सम्मेलन में दिये गये अपने भाषण के संबंध में बृहस्पतिवार को पुणे पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उस्मानी ने इससे पूर्व 10 मार्च को शहर पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया था।

अधिकारी ने बताया, ‘‘उस्मानी बृहस्पतिवार को स्वर्गेट पुलिस थाने गये जहां उसके खिलाफ कथित भाषण के लिए मामला दर्ज है। पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया।’’

 ⁠

डीसीपी सागर पाटिल ने कहा, ‘‘उस्मानी ने उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद एक बार फिर अपना बयान दर्ज कराया।’’

गत 30 जनवरी को सम्मेलन के दौरान उसके भाषण को लेकर उस्मानी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

भाजपा की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक स्थानीय नेता प्रदीप गावड़े ने उस्मानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

भाषा

देवेंद्र उमा

उमा


लेखक के बारे में