किसान आंदोलन से हुए डैमेज को कंट्रोल करने सीएम ने बुलाई आपात बैठक
किसान आंदोलन से हुए डैमेज को कंट्रोल करने सीएम ने बुलाई आपात बैठक
किसान आंदोलन के दौरान पूरे प्रदेश में हुई शिवराज सरकार की किरकिरी के बाद सीएम हाउस में शिवराज सिंह चैहान ने मंत्रियों,विधायकों की आपात बैठक बुलाई है। बैठक में सभी वरिष्ठ मंत्रियों समेत तमाम बीजेपी विधायक मौजूद हैं।
दरअसल इस बैठक के जरिए बीजेपी पूरे प्रदेश में हुए सियासी नुकसान का डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है…हालांकि मंत्रियों और विधायकों को ये नहीं पता कि बैठक का एजेंडा क्या है…सवाल पूछे जाने पर ज्यादातर मंत्रियों ने बताया, कि क्षेत्र के विकास को लेकर बैठक में उन्हें बुलाया गया है।
सिंधिया के सत्याग्रह पर मंत्रियों का कहना है, कि इससे बीजेपी को कोई नुकसान नहीं होने वाला है…प्रदेश में अब भी लोगों का विश्वास शिवराज सिंह चैहान और बीजेपी की सरकार पर बना हुआ है।

Facebook



