ईओडब्ल्यू ने निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता और एसपी रजनेश सिंह को भेजा नोटिस, घर पर मौजूद न होने से नहीं हो पा रही तामील

ईओडब्ल्यू ने निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता और एसपी रजनेश सिंह को भेजा नोटिस, घर पर मौजूद न होने से नहीं हो पा रही तामील

ईओडब्ल्यू ने निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता और एसपी रजनेश सिंह को भेजा नोटिस, घर पर मौजूद न होने से नहीं हो पा रही तामील
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: February 13, 2019 1:54 pm IST

रायपुर। ईओडब्ल्यू ने निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता और एसपी रजनेश सिंह को एक बार फिर नोटिस भेजा है। उन्हें पहले भी दो बार नोटिस भेजा जा चुका है। लेकिन दोनों निलंबित अधिकारी के अपने निवास पर मौजूद न होने के चलते नोटिस तामील नहीं हो पा रही है।

ईओडब्ल्यू दोनों ही अफसरों को नोटिस जारी कर दोनों के खिलाफ दर्ज मामलों में पूछताछ करेगी। बता दें कि दोनों पर आपराधिक षडयंत्र और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर झूठे केस बनाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री और केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री ने ली सौभाग्य योजना की समीक्षा बैठक, छत्तीसगढ़ का हर घर होगा बिजली से रोशन 

 ⁠

इससे पहले 7 फरवरी की रात नान घोटाले में अवैध फोन टैपिंग के मामले में दोनों पर केस दर्ज हुआ था। सरकार ने शनिवार देर रात दोनों को सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद दोनों पर मंगलवार को ही एक और केस दर्ज किया गया था।


लेखक के बारे में