मुख्यमंत्री और केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री ने ली सौभाग्य योजना की समीक्षा बैठक, छत्तीसगढ़ का हर घर होगा बिजली से रोशन | Chief Minister and Union Minister of State for Energy Review meeting of soubhagy yojna

मुख्यमंत्री और केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री ने ली सौभाग्य योजना की समीक्षा बैठक, छत्तीसगढ़ का हर घर होगा बिजली से रोशन

मुख्यमंत्री और केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री ने ली सौभाग्य योजना की समीक्षा बैठक, छत्तीसगढ़ का हर घर होगा बिजली से रोशन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : February 13, 2019/1:34 pm IST

रायपुर।प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और केन्द्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री आर.के.सिंह की उपस्थिति में आज विधानसभा के समिति कक्ष में सौभाग्य योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई तथा निर्णय लिया गया कि छत्तीसगढ़ में अभी तक रोशनी से वंचित शत-प्रतिशत घरों को जल्द से जल्द रोशन किया जाएगा।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>मुख्यमंत्री श्री <a href=”https://twitter.com/bhupeshbaghel?ref_src=twsrc%5Etfw”>@bhupeshbaghel</a> से आज विधानसभा में केंद्रीय ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री <a href=”https://twitter.com/RajKSinghIndia?ref_src=twsrc%5Etfw”>@RajKSinghIndia</a> ने मुलाकात की। <a href=”https://t.co/JkYK8saxGh”>pic.twitter.com/JkYK8saxGh</a></p>&mdash; CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) <a href=”https://twitter.com/ChhattisgarhCMO/status/1095611020381429761?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 13, 2019</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

 

बैठक में जानकारी दी गई कि वर्तमान में बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों के नक्सल समस्या से प्रभावित क्षेत्र तथा विषम एवं दुर्गम प्राकृतिक-भौगोलिक परिस्थितियों के कारण 20 हजार 134 घरों बिजली नहीं पहुंचाई जा सकी है। इनमें से ग्रिड की उपलब्धता वाले 266 गांवों के 7 हजार 987 घरों तथा आफग्रिड के 287 गांवों के 12 हजार 147 गांव शेष है। बैठक में निर्णय लिया गया कि ऐसे घरों जहां विद्युत लाईन के माध्यम से बिजली नहीं दी जा सकती है, वहां क्रेडा के माध्यम से सौलर होम लाईट सिस्टम द्वारा बिजली पहुंचायी जायेगी।

बैठक में सौभाग्य सहज बिजली हर घर योजना और दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि छत्तीसगढ़ में सौभाग्य योजना 11 अक्टूबर 2017 से प्रारंभ की गई थी। राज्य में अभी तक सभी 27 जिले के शत-प्रतिशत गांवों को विद्युतीकृत कर दिया गया है। इनमें से 23 जिलों के शत-प्रतिशत घरों में बिजली पहुंच गई है। राज्य के शेष चार जिलों बीजापुर जिले के 89.2 प्रतिशत, दंतेवाड़ा जिले के 99.2 प्रतिशत, सुकमा के 84.16 प्रतिशत तथा नारायणपुर जिले के 93.08 प्रतिशत घरों में बिजली पहुंच गई है। इस विषय में क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि जिन घरों में लाईन के माध्यम से बिजली नहीं पहंच पाएगी वहां क्रेडा के माध्यम से होम लाईट सिस्टम के जरिए बिजली दी जाएगी। उल्लेखनीय है होम लाईट सिस्टम के अंतर्गत घरों में 200 वॉट का सौलर पैनल तथा रिचार्जएबल लीथियम बैटरी लगायी जाती है, जिसके माध्यम से पांच एलईडी बल्ब, एक पंखा और एक मोबाइल चार्जिंग यूनिट लगाया जाता है। इसमें एक सोलर यूनिट का खर्च 50 हजार रूपए आता है, जिसमें शासन द्वारा अनुदान दिया जाता है।बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव श्री सुनील कुमार कुजूर, पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी, मुख्यमंत्री तथा ऊर्जा विभाग के सचिव गौरव द्विवेदी, ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव तथा छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी के एमडी मोहम्मद कैसर अब्दुल हक, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कम्पनी के अध्यक्ष शैलेन्द्र शुक्ला, डायरेक्टर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी द्वय जी.सी. मुखर्जी एवं एच.आर. नरवरे, क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कटियार उपस्थित थे।

 
Flowers