आबकारी आयुक्त ने दिए आबकारी अधिकारियों पर FIR के आदेश, शराब माफिया से ज़ब्त शराब कंट्रोल रूम से चुराने पर कार्रवाई

आबकारी आयुक्त ने दिए आबकारी अधिकारियों पर FIR के आदेश, शराब माफिया से ज़ब्त शराब कंट्रोल रूम से चुराने पर कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - February 9, 2021 / 02:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

जबलपुर। शराब माफिया से ज़ब्त शराब को कंट्रोल रूम से चुराने के मामले में आबकारी आयुक्त ने आबकारी अधिकारियों पर मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। आबकारी एसआई सुधीर मिश्रा और नीरज दुबे पर एफआईआद दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। 

ये भी पढ़ेंः  मूलभूत सुविधाओं समेत स्कूली शिक्षा के मामले में फिसड्डी निकला मध्यप्रदेश, नेशनल अचीवमेंट सर्वे की…

इनके अलावा हेड कांस्टेबल राकेश बोहरे, कांस्टेबल जैनेन्द्र प्यासी पर भी एफआईआद दर्ज की जाएगी। इन आरोपी कर्मचारियों ने आबकारी कंट्रोल रूम से शराब की पेटियां चुराई थी। इस मामले में आबकारी आयुक्त ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

ये भी पढ़ेंः वाह रे सरकारी सिस्टम! वैक्सीनेशन में बड़ी लापरवाही, 940 फ्रंटलाइन वर…

बता दें मध्यप्रदेश में इन दिनों शराब माफियाओं के विरुद्ध जमकर कार्रवाई की जा रही है, इस दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी और जब्ती की जा रही है, इस प्रकार से जब्त शराब को आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम में रखा जाता है।