मुकेश अंबानी के आवास के पास वाहन में विस्फोटक सामग्री मिली

मुकेश अंबानी के आवास के पास वाहन में विस्फोटक सामग्री मिली

  •  
  • Publish Date - February 25, 2021 / 03:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

मुंबई, 25 फरवरी (भाषा) मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास बृहस्पतिवार शाम एक संदिग्ध वाहन में विस्फोटक सामग्री जिलेटिन की छड़ें मिली। पुलिस ने इस बारे में बताया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंबानी के आवास ‘एंटीलिया’ के पास कार्मिकेल रोड पर संदिग्ध अवस्था में एक वाहन मिला।

उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के तुरंत बाद बम पहचान और निष्क्रिय दस्ते (बीडीडीएस) को वहां भेजा गया।

उन्होंने कहा कि विस्फोटक सामग्री की बरामदगी के संबंध में आगे जांच की जा रही है।

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने समाचार चैनलों को बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अंबानी के बहुमंजिला आवास से कुछ दूरी पर एक स्कॉर्पियो वाहन मिला।

उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस की अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है।

भाषा आशीष नरेश

नरेश